कांग्रेस के चार मंत्रियों को पांच प्रमंडल और विधायकों को दो-दो जिला में संगठन को मजबूत करने की मिली जिम्मेदारी
झारखण्ड प्रभारी ने विधायक दल की बैठक हर महीने करने का निर्देश दिया है. विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी

रांची – कांग्रेस के चार मंत्रियों को पांच प्रमंडल और विधायकों को दो-दो जिला में संगठन को मजबूत करने की मिली जिम्मेदारी, विधायक दल की बैठक हर महीने होगी
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस रांची में मंत्रियों और विधायकों को सांगठनिक जवाबदेही दी गयी है. सरकार में पार्टी के चार मंत्रियों को प्रमंडलवार जवाबदेही दी जायेगी. पार्टी के विधायकों को दो-दो जिला में संगठन का काम देखना होगा. रांची आगमन पर पार्टी के नव-नियुक्त प्रभारी के राजू ने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की. श्री राजू ने मंत्रियों और विधायकों को संगठन के काम में जुटने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रभारी ने विधायक दल की बैठक हर महीने करने का निर्देश दिया है. विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी
प्रभारी के राजू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना हो. उनकी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्थिति का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमने अभी जातिगत जनगणना किया. जिससे काफी सूचनायें मिलीं. सूचनाओं और डाटा के आधार पर वहां नीतियां बनायी गयी है