Uncategorized

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर सरायकेला में गुरुवार, 27 फ़रवरी को आयोजित किया गया रोजगार मेला

सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 172 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर सरायकेला में गुरुवार, 27 फ़रवरी को आयोजित किया गया रोजगार मेला

सेफ्टी सुपरवाइजर, ऑपरेटर, ईटीपी ऑपरेटर, एनपीडी इंजिनियर, मेंटेनेंस व डाई इंजिनियर, क्वालिटी हेड, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सैप एग्जीक्यूटिव, डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सर्विस मैनेजर, मिग वेल्डर, सेंटर मैनेजर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, सेल्स मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु

रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, रामकृष्ण कास्टिंग सोल्युशन लिमिटेड, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड, बीएन ट्रैक्टर्स एवं हरिओम कास्टिंग सहित कुल 18 संस्थानों में नियुक्ति हेतु

172 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

सरायकेला खरसावां –  जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी  आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, रामकृष्ण कास्टिंग सोल्युशन लिमिटेड, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड, बीएन ट्रैक्टर्स एवं हरिओम कास्टिंग सहित कुल 18 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा सेफ्टी सुपरवाइजर, ऑपरेटर, ईटीपी ऑपरेटर, एनपीडी इंजिनियर, मेंटेनेंस व डाई इंजिनियर, क्वालिटी हेड, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सैप एग्जीक्यूटिव, डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सर्विस मैनेजर, मिग वेल्डर, सेंटर मैनेजर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, सेल्स मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 172 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी  सुरेंद्र रजक,  सुजीत सरदार और अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!