Uncategorized
झारखण्ड कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी के राजू का चाइबासा कांग्रेस भवन मे शाल तथा बुके देकर स्वागत किया गया
झारखण्ड प्रभारी के राजू का चाइबासा कांग्रेस भवन मे शाल तथा बुके देकर स्वागत किया गया इसमें के के शुक्ल सचिव झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह यादव , शिवजी यादव ,ज्योति कुमार मिश्र शामिल थे

सिंहभूम चाईबासा- झारखण्ड कांग्रेस के नव नियुक्त झारखण्ड प्रभारी के राजू का चाइबासा कांग्रेस भवन मे शाल तथा बुके देकर स्वागत किया गया इसमें के के शुक्ल सचिव झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह यादव , शिवजी यादव ज्योति कुमार मिश्र ,हंस पाल सिन्हा ,विक्की, कैसर आलम अंसारी जुगसलाई प्रखंड अध्यक्ष अजय पाण्डेय मंडल अध्यक्ष किशन लाल महतो साधू बाबा बोडाम आदि दर्जनों पदाधिकारियों ने मिलकर स्वागत किया