झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ पर पर्दापण कार्यक्रम में 9 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ मंत्री शामिल होंगें
झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ

झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ पर पर्दापण कार्यक्रम में 9 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ मंत्री शामिल होंगें
रांची – झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ पर पर्दापण कार्यक्रम में 9 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ मंत्री को नागरिक संवर्धना देने के लिए आमंत्रित किया गया आज रांची में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के डॉ इरफान अंसारी स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री से मुलाकात कर झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ समारोह में अतिथि के रूप शामिल होने का आग्रह किया इस दौरान बंगला भाषा का प्रयोग कर अतिथि को आग्रह किया गया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बंगला भाषा का उपयोग करने से मंत्री डा इरफान अंसारी काफी प्रभावित हुए और प्रतिनिधिमंडल का जोरदार अभिवादन और स्वागत किया मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने पच्चीसवां वर्षगांठ में अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु मौखिक सहमति दे दी लेकिन मंत्री ने नेता द्वय से नजदीक में एक बार पुनः मुलाकात करने का आग्रह किया डॉ इरफान अंसारी से प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान काफी गंभीरता से बातों को सुना और काफी उत्साहित नजर आए
नेता द्वय के नेतृत्व में झारखण्ड मंत्रालय के रांची प्रोजेक्ट भवन में झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की और उन्हें भी झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के पच्चीसवां वर्षगांठ में अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किया और प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन को बंगला भाषा में संस्था के कार्यप्रणाली की जानकारी दी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन प्रतिनिधिमंडल के कार्यप्रणाली से काफी खुश हुए और उन्होंने भी अपनी शुभकामना और सहमति मौखिक रूप से दे दी प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने अतिथियों से अपनी मातृभाषा बंगला में बातें की जिससे दोनों ही अतिथि काफी प्रभावित हुए मुख्यमंत्री के अस्वस्थ रहने के बावजूद भी प्रोजेक्ट भवन में प्रतिनिधिमंडल को काफी समय दिया इस प्रतिनिधिमंडल में नेपाल चन्द्र दास, उदय सोम, अरूप चौधरी, पुरवी दत्ता, बनश्री सरकार, पारितोष बोस, दिलीप चटर्जी इत्यादि अन्य कई लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी संदीप सिन्हा चौधरी महासचिव झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति ने दी है