हुडको एकादश ने डिमना एकादश को हराया खरकाई एकादश को मिली जीत
खरकाई एकादश ने कालीमाटी एकादश को छह विकेट से हरा दिया

हुडको एकादश ने डिमना एकादश को हराया खरकाई एकादश को मिली जीत
जमशेदपुर – मीडिया कप 2025 में खेले गए मैच में हुडको एकादश ने डिमना एकादश को और खरकाई ने कालीमाटी एकादश को हरा दिया कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में हुडको एकादश ने डिमना एकादश को 35 रनों हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए हुडको एकादश ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभदर्शी ने 33, आशुतोष कुमार ने 31 और रोहित सिंह ने 19 रन बनाए चाणक्य और राकेश मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी चाणक्य ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। सुनील सोरेन ने 17 रन जोड़े। रोहन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
दूसरे मैच में खरकाई एकादश ने कालीमाटी एकादश को छह विकेट से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीमाटी एकादश ने सात विकेट पर 127 रन बनाए। अभिषेक कुमार सिंह ने 51 रनों की पारी खेली। खरकाई एकादश ने 13.2 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रतीक पीयुष ने 25, बाबू वसीम ने 35 और अमित केसरी ने 34 रन बनाए। बाबू वसीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पहले कल टाई हुए सुवर्णरेखा एकादश और डिमना एकादश के मैच का फैसला करने के लिए शनिवार को सुबह सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें सुवर्णरेखा एकादश ने जीत दर्ज की सुवर्णरेखा एकादश के रणधीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। समाजसेवी राजू भालोटिया झने रणधीर को पुरस्कृत किया
नोट : ध्यान रहे एक बार अौर थोड़ा संशोधन करके रात में न्यूज सिटी के लिए जारी करेंगे। स्कोरर से फाइनल वार्ता के बाद होगा अपडेट। फिलहाल तीनों मैच की पूरी रिपोर्ट दे दी गई है।