बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग हुई पूरी बड़ौदा घाट पर बॉक्स ब्रिज निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लिखी जा रही विकास की गाथा– विधायक संजीव सरदार

बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग हुई पूरी बड़ौदा घाट पर बॉक्स ब्रिज निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
नया बस्ती, बाबाकुटी, रिवर व्यू कॉलोनी, रेलवे सोसायटी, बड़ौदा घाट, प्रधान टोला, रानीडीह के करीब डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लिखी जा रही विकास की गाथा– विधायक संजीव सरदार
जमशेदपुर: बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट पथ पर बॉक्स ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. 4.69 करोड़ की लागत से बनने वाला यह 150 फीट लंबा पुल अगले 18 महीनों में तैयार होगा। पुल के बन जाने से नया बस्ती, बाबाकुटी, रिवर व्यू कॉलोनी, रेलवे सोसायटी बड़ौदा घाट, प्रधान टोला, रानीडीह के करीब डेढ़ लाख लोगों को फायदा मिलेगा. दो साल से पूर्व से ही इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित था, जिससे अस्पताल और स्कूली वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। पुल बनने के बाद इन परेशानियों से अब जनता को निजात मिलेगा
विधायक संजीव सरदार ने इस मौके पर कहा कि यह सिर्फ एक पुल नहीं बल्कि जनता की वर्षों पुरानी उम्मीदों की पूर्ति है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विकासशील सोच और दृढ़ निश्चय से झारखंड में बुनियादी ढांचे का विस्तार हो रहा है। यह पुल न केवल लोगों की परेशानी दूर करेगा बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार देगा
विधायक संजीव सरदार ने बताया कि ठीक एक वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री बसंत सोरेन के समक्ष पुल निर्माण की मांग रखी गई थी। पुल के संदर्भ में झारखंड विधानसभा में भी इस मामले को विधायक संजीव सरदार ने उठाया था. सरकार की प्रतिबद्धता और जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देने के कारण अब यह कार्य धरातल पर उतर रहा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज हो रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे आमजन का जीवन सुगम हो सके
इस शिलान्यास के अवसर पर पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादूर किस्कु, जिला पार्षद डा कविता परमार मुखिया मायावती टुडू,,जमुना हांसदा ,गौरी टोप्पो पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, पिंटु तिर्की, झामुमो महिला नेत्री नीता सरकार, झामुमो नेता मनोज नाहा, समेत कई लोग उपस्थित थे