अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई नहीं हुआ तो ग्रामीणों के द्वारा जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए है

अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई नहीं हुआ तो ग्रामीणों के द्वारा जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा
जमशेदपुर- बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 हिल टाॅप स्कूल के समीप पानी के मुख्य पाइप से छेद कर दे रहे अवैध कनेक्शन पकड़े जाने पर एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने एवं अवैध कनेक्शन हटाने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के ग्रामीणों ने मुखिया राजकुमार गौड़ को एक मांग पत्र सौंपा है
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए है। मगर बागबेड़ा कॉलोनी से बाहर आसपास के बस्तियों में लगभग 500 लोग अवैध कनेक्शन ले लिए है। जिसके कारण बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है
ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यथाशीघ्र अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस मौके पर राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, कृष्णा दुबे, वीरेंद्र कुमार,गोलु सिंह,संजय सिंह आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।